नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों बीफ पार्टी देने और फिर विधानसभा में भाजपा विधायक रवींद्र रैना से पिटने को लेकर विवादों में रहे निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद पर दिल्ली में तीन अज्ञात लोगों ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर काली स्याही फेंककर उनका मुंह काला कर दिया। राशिद प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जब बाहर आये तब उन पर यह हमला किया। राशिद पर हमले की जिम्मेदारी हिंदू सेना नाम के संगठन ने ली है।